सहारनपुर में इनामी बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के सदर क्षेत्र में पुलिस ने दस हजार रूपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-14 15:16 GMT
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के सदर क्षेत्र में पुलिस ने दस हजार रूपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने आज यहां बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने थानानन्तर्गत खलासी लाइन के लकडी पुल के पास से नाकाबंदी की और वहां से गुजर रहे संदीप उर्फ लोकेन्द्र को ललकारा।
पुलिस को देख कर बदमाश ने भागने का प्रयास किया जिसे कुछ दूर पीछा करने के बाद धर दबोचा गया। उन्होंने बताया कि थाना मण्डी व सदर बाजार मे बदमाश के चोरी के सात मामले दर्ज है। पुलिस को बदमाश की अरसे से तलाश थी।