मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के थाना भोपा पुलिस व हिस्ट्रीशीटर बीच सोमवार तड़के मुठभेड हुई

Update: 2024-02-19 15:51 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के थाना भोपा पुलिस व हिस्ट्रीशीटर बीच सोमवार तड़के मुठभेड हुई। पुलिस ने गोली लगने से घायल बदमाश को गिरफ्तार कर ल‍िया, जबकि अन्य दो बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे। पकड़े गए बदमाश पर आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 4 बजे थाना भोपा पुलिस, भोकरहैणी रोड गंगनहर की पुलिया पर चेकिंग कर रही थी, तभी सिकंदरपुर की तरफ से आ रही संदिग्ध बाइक को रोकने का प्रयास किया गया। बाइक सवार, पुलिस टीम को देखकर बाइक मोड़कर भागने लगे। पुलिस ने बाइक सवार का पीछा शुरू किया, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमेें मुजफ्फरनगर के छपार निवासी सादाब पुत्र शहीद गोली लगने से घायल हो गया, बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

जबकि दो अन्य बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे। बदमाश के कब्जे से बजाज पल्सर मोटरसाइकिल, एक 315 बोर का तमंचा, 1 जिंदा व 01 खोखा कारतूस,2 मोबाइल फोन और लूट की 15 हजार नगद बरामद हुई है। उस पर लूट व चोरी के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं तथा वह थाना छपार का हिस्ट्रीशीटर नम्बर 32ए का बदमाश है।

Full View

Tags:    

Similar News