सृजन घोटाला व्यापम से भी व्यापक है: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने बहुचर्चित सृजन महाघोटाले के आरोपी नाज़िर महेश मंडल की मौत पर सवाल खड़े करते हुए आज कहा कि इस घोटाले का दायरा मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम से भी व्यापक है;

Update: 2017-08-21 11:49 GMT

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र और बिहार के पूर्व उप मुख्मयंत्री तेजस्वी यादव ने बहुचर्चित सृजन महाघोटाले के आरोपी नाज़िर महेश मंडल की मौत पर सवाल खड़े करते हुए आज कहा कि इस घोटाले का दायरा मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम से भी व्यापक है।

 यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, “सृजन घोटाले में गिरफ़्तार जनता दल यूनाईटेड नेता के पिता एवं आरोपी नाज़िर महेश मंडल की देर रात जेल में विषम परिस्थितियों में मौत।

व्यापम से भी व्यापक है सृजन।” वहीं, दूसरी तरफ राजद सुप्रीमों ने भी गिरफ्तार नाज़िर की मौत पर सवाल खड़े करते ट्वीट कर कहा, “सृजन महाघोटाले में पहली मौत। 13 गिरफ़्तार उनमें से एक की मौत। मरने वाला भागलपुर में नीतीश की पार्टी के एक बहुत अमीर नेता का पिता था।”
 

Tags:    

Similar News