सेना दिवस परेड के अभ्यास के दौरान दुर्घटना, 3 जवान घायल

राजधानी दिल्ली में सेना दिवस की परेड से पहले अभ्यास के दौरान तीन सैनिक अकस्मात एक दुर्घटना में घायल हो गए;

Update: 2018-01-11 15:09 GMT

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सेना दिवस की परेड से पहले अभ्यास के दौरान तीन सैनिक अकस्मात एक दुर्घटना में घायल हो गए। सैन्य सूत्रों ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है कि दुर्घटना कैसे हुई।  

आपको बता दें कि 15 जनवरी को भारतीय सेना अपना आर्मी डे मनाने जा रही है और इसी की तैयारियों में भारतीय सेना जुटी हुई है।

आज रिहर्सल के दौरान तैयारियों में जुटे जवानों के साथ हादसा हो गया। दरअसल, रिहर्सल के दौरान तीन जवान हेलिकॉप्टर से नीचे गिर गए। ध्रुव हेलिकॉप्टर से उतरने की रिहर्सल के दौरान तीन जवान अचानक ऊपर से नीचे गिर गए।

 इस हादसे का वीडियो सामने आया है जिसमें यह दिखाई दे रहा है कि रिहर्सल के दौरान एक जवान नीचे गिर जाता है हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा रस्सी टूटने से हुआ या फिर किसी अन्य कारण से हुआ है।  वहीं आर्मी ने जवानों को गंभीर चोट लगने की आशंका से मना कर दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News