माकपा ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का किया समर्थन
माकपा ने शुक्रवार को कहा कि वह राजग से अलग हुए तेदेपा द्वारा नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करती है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-16 16:56 GMT
नई दिल्ली। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने शुक्रवार को कहा कि वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग हुए तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) द्वारा नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करती है।
पार्टी के नेता सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर कहा, "भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव का माकपा समर्थन करती है।
आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के वादे में इसके द्वारा किया गया विश्वासघात अक्षम्य है। इसकी हर तरफ से विफलता और संसदीय जवाबदेही से बचने की बात को उजागर करने की जरूरत है।"