माकपा ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया
तेलुगुदेशम पार्टी, वाईएसआर कांग्रेस तथा कांग्रेस पार्टी के बाद अब मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने भी मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है।;
नयी दिल्ली। तेलुगुदेशम पार्टी, वाईएसआर कांग्रेस तथा कांग्रेस पार्टी के बाद अब मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने भी मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है।
लोकसभा में माकपा के नेता पी करुणाकरन ने आज लोकसभा महासचिव अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया। पार्टी ने नोटिस मंगलवार को सदन के समक्ष रखने का आग्रह किया है।
वाईएसआर कांग्रेस तथा तेलुगु देशम आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। दोनों दलों का आरोप है कि सरकार अपने वादे से पीछे हट रही है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार बैंक घोटाले, 39 भारतीयों के इराक में मारे जाने तथा राफेल सौदे में गड़बडी जैसे मुद्दों पर चर्चा कराने से भाग रही है।
गत पांच मार्च को संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरु होने के दिन से ही लोकसभा में विपक्षी दलों के सदस्यों के अपनी विभिन्न मांगों के लिए हंगामा करने के कारण अब तक कोई कामकाज नहीं हुआ है।