महागठबंधन में शामिल भाकपा (माले) ने जारी किया घोषणा पत्र

बिहार में महागठबंधन में शामिल भाकपा (माले) ने सोमवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र में बैलेट से चुनाव कराने का वादा किया गया है;

Update: 2024-04-09 07:29 GMT

पटना। बिहार में महागठबंधन में शामिल भाकपा (माले) ने सोमवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र में बैलेट से चुनाव कराने का वादा किया गया है।

घोषणा पत्र में सभी नागरिकों को रोजगार, पोषण, स्वास्थ्य और रहने का मौलिक अधिकार, भेदभावकारी सीएए-एनआरसी-एनपीआर रद्द करने का वादा है। इसके अलावा समान नागरिक संहिता को पूरी तरह रद्द करने तथा आधार को खारिज करने की भी बात की गई है।

भाकपा माले के घोषणा पत्र में सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों में आरक्षित रिक्तियों समेत सभी पदों पर तत्काल नियुक्ति, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, निजी क्षेत्र में शिक्षा व रोजगार का वादा, अग्निपथ योजना को समाप्त करने का भी वादा किया गया है।

पार्टी के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, पोलित ब्यूरो सदस्य रामजी राय, राज्य सचिव कुणाल, धीरेंद्र झा, मंजू प्रकाश, शशि यादव, महबूब आलम और गोपाल रविदास ने घोषणा पत्र को जारी किया।

घोषणा पत्र में एमएसपी की गारंटी, सभी कर्जों की माफी, कृषि कार्य के लिए सस्ती दरों पर खाद और बीज की उपलब्धता, बटाईदार किसानों को कानूनी मान्यता, पंजीकरण का भी वादा किया गया है। इसके अलावा भूमिहीनों को सीलिंग, भूदान, धार्मिक मठों एवं परती भूमि का वितरण और सभी को आवासीय भूमि की गारंटी की भी बात घोषणा पत्र में है।

घोषणा पत्र में मनरेगा में 200 दिन काम और न्यूनतम मजदूरी 600 रुपए करने सहित कुल 22 बिंदुओं से विभिन्न विषयों पर वादा किया गया है। इस मौके पर भाकपा माले के नेताओं ने भारत के भविष्य बनाने की जंग में अपने वोट की ताकत का इस्तेमाल करने और तानाशाही को हराकर लोकतंत्र को विजयी बनाने का आह्वान किया।

Full View

Tags:    

Similar News