स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती पर भाकपा-माले की किसान महापंचायत कल

 किसान आंदोलन के महान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती पर गुरुवर को पटना जिले के बिहटा में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी एवं अखिल भारतीय किसान महासभा ने किसान महापंचायत का आयोजन;

Update: 2021-03-10 18:02 GMT

पटना।  किसान आंदोलन के महान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती पर गुरुवर को पटना जिले के बिहटा में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) एवं अखिल भारतीय किसान महासभा ने किसान महापंचायत का आयोजन किया है।

भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल ने बुधवार को यहां बताया कि महापंचायत के दिन पूरे बिहार के जिला मुख्यालयों पर भी किसान मार्च का आयोजन होगा। सहजानंद सरस्वती के किसान आंदोलन की विरासत को आगे बढ़ाते हुए केंद्र की मोदी एवं बिहार की नीतीश सरकार द्वारा किसानों पर किए जा रहे अत्याचार के खिलाफ 11 से 15 मार्च तक पूरे बिहार में किसान यात्रायें निकाली जाएंगी, जिसका समापन 18 मार्च को संपूर्ण क्रांति दिवस पर पटना में विधानसभा मार्च में होगा, जिसमें हजारों किसानों की भागीदारी होगी। इस महापंचायत में भाकपा-माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य सहित अन्य वरिष्ठ किसा नेता भाग लेंगे।

कुणाल ने इन कार्यक्रमों में किसानों, मजदूरों और तमाम देशभक्त और न्यायप्रिय लोगों की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया है ताकि किसान विरोधी सरकारों को अपने कदम पीछे खींचने के लिए मजबूर होना पड़े। उन्होंने कहा कि आज देश और किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ चलने वाले किसान आंदोलन ने सत्ता द्वारा उसे कुचल देने के सभी प्रयासों को निष्फल करते हुए 100 दिन पूरे कर लिए और अब अपना चैतरफा विस्तार पा रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से बाहर करने के संकल्प के साथ यह आंदोलन अब आजादी की दूसरी लड़ाई में बदल गई है।

Tags:    

Similar News