माकपा के वरिष्ठ नेता ए. विजयराघवन बने एलडीएफ के संयोजक

केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रित मोर्चा (एलडीएफ) के संयोजक पद के लिए आज माक्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता ए. विजयराघवन को चुना गया;

Update: 2018-06-01 16:28 GMT

तिरुवनंतपुरम। केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रित मोर्चा (एलडीएफ) के संयोजक पद के लिए आज माक्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता ए. विजयराघवन को चुना गया।

वह 12 वर्षो से इस पद पर आसीन वैकॉम विस्वान के स्थान पर आए हैं जिन्होंने स्वास्थ्य का हवाला देकर पद छोड़ने की इच्छा जताई थी।

माकपा द्वारा इस पद के लिए विजयराघवन का नाम देते ही एलडीएफ ने बैठक कर उन्हें संयोजक बनाने पर मुहर लगा दी।

माकपा की केंद्रीय समिति के सदस्य और पूर्व राज्यसभा सांसद विजयराघवन पिछले साल राज्य में पार्टी का काम संभालने से पहले दिल्ली में यही जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
 

Full View

Tags:    

Similar News