माकपा ने चुनावी हार स्वीकारी
लोकसभा चुनाव को गंभीर झटके के रूप में लेते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने आत्ममंथन करने और इससे सबक लेने का निर्णय लिया है;
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को गंभीर झटके के रूप में लेते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने आत्ममंथन करने और इससे सबक लेने का निर्णय लिया है।
माकपा ने एक बयान में कहा, "भारतीय मतदाताओं ने भाजपा और उसके सहयोगियों के पक्ष में एक निर्णायक फैसला सुनाया है। माकपा को इन चुनावों में गंभीर झटका लगा है। हम इसके कारणों पर आत्ममंथन करेंगे और भविष्य के लिए उचित सीख लेंगे।"
पार्टी ने कहा कि आगे बड़ी चुनौती हमारे धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य की रक्षा, संवैधानिक प्राधिकार के संस्थानों, जन अधिकारों और आजीविका के मुद्दों की रक्षा के संबंध में हैं।
पार्टी ने जनता से आग्रह किया है कि वे इन चुनौतियों से निपटने के लिए सद्भाव और एकता की सुरक्षा के लिए आगे आएं।
माकपा ने उन लोगों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने पार्टी को वोट दिया।