लू लगने से चरवाहे की मौत
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में एक चरवाहे की लू की चपेट में आने से मौत हो गई
By : एजेंसी
Update: 2019-06-05 12:44 GMT
श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में एक चरवाहे की लू की चपेट में आने से मौत हो गई।
मानपुर थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि लाड़पुरा गांव का प्रह्लाद खटीक (60) बकरियों को चराने खेतों की ओर गया था। कल देर शाम उसका शव मिला।
चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम के बाद उसकी मौत गर्मी में पानी की कमी और लू लगने से होना बताया है।
श्योपुर के ही पनवाड़ गांव में आज गिर्राज बैरवा (19) का शव भी उसके खेत पर बरामद हुआ था। उसकी मौत भी लू लगने से बताई गई है। जिले में दो दिन में लू से दो लोगों की मौत हो चुकी है।
कई सालों बाद श्योपुर इस बार भीषण गर्म हवाओं की चपेट में है। यहां का तापमान पिछले 10 दिन से 46 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है।