रायपुर जिले के 115 चिकित्सालयों और स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड टीकाकरण

कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए सरकार द्वारा नि:शुल्क कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है;

Update: 2021-03-25 09:14 GMT

रायपुर। कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए सरकार द्वारा नि:शुल्क कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है। यदि आपको सर्दी, खांसी, बुखार, साँस लेने में कठिनाई या स्वाद व सूंघने की क्षमता का अभाव हो, तो तत्काल कोरोना की नि:शुल्क जाँच कराएं। छत्तीसगढ़ के रायपुर में पिछले कुछ दिनों में कोरोना का नया लक्षण सामने आया है। इसमें प्रभावित व्यक्ति को एकाएक बेहद कमजोरी लगती है लेकिन उन्हें सर्दी यह बुखार आदि नहीं आता है, ऐसे में व्यक्ति कोरोना की जांच नहीं कराता और स्थिति एकदम गंभीर होने पर जांच या ईलाज के लिए आता है।

रायपुर जिले की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मीरा बघेल ने बताया कि रायपुर जिले में 23 मार्च को ऐसे दस केस सामने आए जिसमें अत्यंत गंभीर स्थिति पाए जाने के कारण तीन मरीजों को बचाया जाना संभव नहीं हुआ। उन्होंने कहा अगर किसी भी व्यक्ति इस तरह अगर एकाएक बेहद कमजोरी लगती है तो उन्हें भी तत्काल जांच करानी चाहिए। कलेक्टर डॉ.एस. भारतीदासन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने  नागरिको से अपील की है कि किसी को कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं, तो निकटतम स्वास्थ्य केंद्र जाएं अथवा नि:शुल्क हेल्पलाइन नंबर -104 पर संपर्क कर सकते है।

Full View

Tags:    

Similar News