कोविड संक्रमित हुए फारूक अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला शनिवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए;
By : एजेंसी
Update: 2022-08-13 23:36 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला शनिवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए।
नेशनल कांफ्रेंस के सूत्रों ने कहा कि लोकसभा सदस्य अब्दुल्ला ठीक होने तक सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे।
83 वर्षीय नेकां प्रमुख शनिवार को दूसरी बार कोविड वायरस से संक्रमित पाए गए। इससे पहले वह 30 मार्च, 2021 को भी संक्रमित पाए गए थे।
सूत्रों ने कहा कि अब्दुल्ला के परिवार के अन्य सदस्य भी उनकी जांच रिपोर्ट आने तक आइसोलेशन में रहेंगे।