कोविड 19 : गुजरात के नए क्षेत्रों में सामने आए संक्रमण के मामले
गुजरात में आज अबतक 25 नए मामले सामने आने के साथ ही कोविड-19 संक्रमण के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई;
गांधीनगर । गुजरात में आज अबतक 25 नए मामले सामने आने के साथ ही कोविड-19 संक्रमण के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। राज्य में महामारी से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 493 हो गई है, जबकि आज तक कोविड-19 संक्रमण के चलते 23 मरीजों की मौत हो गई है।
एक ओर जहां राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने कोरनावायरस के संक्रमण को कुछ स्थानों और हॉटस्पॉट में रोक दिया है, वहीं उनके दावे के बावजूद यह वायरस अहमदाबाद सहित गुजरात के अन्य हिस्सों में भी नए क्षेत्रों में फैल रहा है।
इससे पहले 25 नए मामलों में अकेल 23 अहमदाबाद से और दो मामले आनंद के थे। कई मामले ऐसे क्षेत्रों से पाए गए, जो अहमदाबाद के हॉटस्पॉट से नहीं हैं। इनमें बेहरामपुरा, घोड़ासर, रानिप, मणिनगर शामिल हैं।
इससे पहले भी अहमदाबाद के जुहापुरा, न्यू वड़ाज, दुधेश्वर और मानेक चौक से भी संक्रमण के मामले सामने आए थे।
अहमदाबाद के एलजी अस्पताल में भर्ती घोड़ासर के एक 75 वर्षीय पुरुष की शनिवार रात को उपचार के दौरान मौत हो गई।
गुजरात के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव जयंती रवि ने कहा, "कुल मामलों में से 422 मरीजों की स्थिति स्थिर है, जबकि 4 वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत नाजुक है। वहीं उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद कुल 44 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।"