शराब बेचने के आरोप में न्यायालय कर्मी गिरफ्तार
बिहार में भागलपुर जिले के मुजाहिदपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने न्यायालय के एक कर्मचारी को शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-13 15:43 GMT
भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के मुजाहिदपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने न्यायालय के एक कर्मचारी को शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने करोड़ी बाजार मे कल रात देशी शराब बेच रहे न्यायालय का कर्मचारी शंकर प्रसाद चौधरी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
जिला न्यायालय में अनुसेवक के पद पर कार्यरत शंकर झोले में छिपाकर शराब बेच रहा था।
सूत्रों ने बताया कि शंकर के खिलाफ संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।