अदालत ने लालू को पेश करने संबंधी सीबीआई के आग्रह को किया स्वीकार

राजधानी दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने रेलवे के दो होटलाें के आवंटन घोटाले में आरोपी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू को यहां पेश करने के लिए केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के आग्रह को स्वीकार कर लिया;

Update: 2018-08-31 11:53 GMT

नयी दिल्ली।  राजधानी दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने रेलवे के दो होटलाें के आवंटन घोटाले में आरोपी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू को यहां पेश करने के लिए केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के आग्रह को स्वीकार कर लिया है। 

इस मामले की शुक्रवार को सुनवाई हुई। लालू यादव फिलहाल चारा घोटाले मामले में रांची की जेल में बंद हैं। अदालत ने उन्हें छह अक्टूबर को पेश करने का आदेश दिया है।

इसी मामले में लालू की पत्नी राबड़ी देवी और पुत्र तेजस्वी यादव समेत 14 लोग आरोपी बनाए गए हैं जिन्हें अदालत ने शुक्रवार को एक एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है।

Full View

Tags:    

Similar News