तमिलनाडु में दंपती ने आग लगाकर की आत्महत्या
तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में अविनासी के समीप अट्टायमपालयम में एक दंपती ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-24 23:55 GMT
कोयम्बटूर। तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में अविनासी के समीप अट्टायमपालयम में एक दंपती ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक की पहचान रिचर्ड फ्रैंकलिन(30) के रूप में हुई है। वह सेलम के निकट कोट्टायम में एक चर्च में पादरी था।
पुलिस ने बताया कि फ्रैंकलिन अपनी पत्नी जर्सी और बच्चे को साथ रहने के लिए मनाने के लिए ससुराल गया था। जर्सी ने सास-ससुर के साथ रहने से मना कर दिया और अलग से घर लेकर रहने की मांग की। जर्सी ने अपने बच्चे को भी पति के साथ भेजने से इन्कार कर दिया।
इससे नाराज होकर फ्रैंकलिन ने अपने ऊपर केरोसीन डालकर आग लगा ली। सदमे में जर्सी ने पति को गले लगा लिया और वह भी आग की चपेट में आ गयी। पड़ोसियों ने आग बुझाकर दोनों को कोयम्बटूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोपहर बाद उनकी मौत हो गई।