सड़क दुर्घटना में अधिवक्ता दंपति की मौत

बिहार में लखीसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र में आज सुबह सड़क दुर्घटना में एक अधिवक्ता और उनकी एएनएम पत्नी की मौत हो गयी।;

Update: 2020-02-13 12:55 GMT

लखीसराय। बिहार में लखीसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र में आज सुबह सड़क दुर्घटना में एक अधिवक्ता और उनकी एएनएम पत्नी की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि अधिवक्ता बलराम सिंह (55) अपनी एएनएम पत्नी सुधा कुमारी (51) के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी ओलीपुर गांव के निकट रेहुका मोड़ पर एक अनियंत्रित सुमो ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी। मृत दंपति ओलीपुर गांव के निवासी थे।

सूत्रों ने बताया श्री सिंह स्थानीय व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता थे जबकि उनकी पत्नी जमुई जिले के झाझा में एएनएम के पद पर कार्यरत थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने चाकक गौतम कुमार को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया है।

Full View

Tags:    

Similar News