सड़क हादसे में दम्पति की मौत
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर थाना क्षेत्र के उलेला गांव के समीप आज मोटरसाइिकल के ट्राेले की चपेट में आ जाने से दम्पत्ति की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-10 23:50 GMT
भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर थाना क्षेत्र के उलेला गांव के समीप आज मोटरसाइिकल के ट्राेले की चपेट में आ जाने से दम्पत्ति की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार केकडी के पारा गांव के रहने वाले प्रहलाद खटीक जहाजपुर में पारिवारिक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पत्नि सुमित्रा तथा उनकी पांच वर्षीय नाती को लेकर बीगोद जा रहे थे कि उलेला ग्राम के समीप एक ट्रोले ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे दंपत्ती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मासूम बालिका को खरोंच तक नहीं आई।
घटना के बाद ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दी। पुलिस ने लोगों से बातचीत कर रास्ते को खुलवाया। जहाजपुर चिकित्सालय में पोस्टर्माटम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए।