जूनागढ : गेस्ट हाउस में प्रेमी जोड़े के शव मिले
गुजरात में जूनागढ सिटी क्षेत्र में आज एक गेस्ट हाउस से एक प्रेमी युगल के शव बरामद किए गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-04 16:30 GMT
जूनागढ। गुजरात में जूनागढ सिटी क्षेत्र में आज एक गेस्ट हाउस से एक प्रेमी युगल के शव बरामद किए गए।
पुलिस ने बताया कि न्यू मुरलीधर गेस्ट हाउस के कमरा नम्बर-21 में से सुबह जामकंडोर के चावडी निवासी दुष्यंत अकबरी (21) और जामनगर के निकट हरिपर निवासी जीलुबेन डोबरिया (17) के शव बरामद किए गये।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि दोनों ने कोई जहरीला पदार्थ पीकर खुदकुशी की होगी।