डरे हुए हैं देश के धर्मनिरपेक्ष लोग: चव्हाण
नसरुद्दीन शाह की टिप्पणी ”गाय की मौत को एक पुलिस अधिकारी की मौत से ज्यादा तवज्जो दी गई” पर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पृथ्वीराज चव्हाण का प्रतिक्रिया
इंदौर। सिने अभिनेता नसरुद्दीन शाह की टिप्पणी ”गाय की मौत को एक पुलिस अधिकारी की मौत से ज्यादा तवज्जो दी गई” पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि देश के धर्मनिरपेक्ष लोग डरे हुये हैं।
चव्हाण ने कल यहां पत्रकारों से चर्चा करते नसरुद्दीन शाह की टिप्पणी पर कहा कि देश के धर्मनिरपेक्ष लोग डरे हुये हैं। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) धर्म के आधार पर राजनीति कर रहें हैं।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा समझ गयी हैं कि वह देश की जनता से वर्ष 2014 में किये गये विकास के वादे को पूरा नहीं कर पायी हैं। इस बार भाजपा दहशत का माहौल कायम कर 2019 में सत्ता पर काबिज होना चाहती हैं।
चव्हाण ने केंद्र सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं में हस्तक्षेप का आरोप लगाते हुये कहा कि आज केंद्रीय जांच ब्यूरो (आरबीआई), भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) में अस्थिरता कि स्थिति बन रही है। इन संस्थाओं के शीर्ष अधिकारी आमने-सामने हो रहे हैं। ऐसी परिस्थतियां देशहित में नहीं कहीं जा सकती।
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने प्रत्यक्ष तौर पर हाल ही में भीड़ द्वारा की गई हिंसा का हवाला देते हुये एक साक्षात्कार में कहा कि कई जगहों पर एक गाय की मौत को, एक पुलिस अधिकारी की हत्या से ज्यादा अहमियत दी गई। उन्होंने अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई। शाह का कहना है कि उन्होंने अपने बच्चों को किसी खास धर्म की शिक्षा नहीं दी है।