त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड में मतगणना शुरू
त्रिपुरा,मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनावों के लिए डाले गये मतों की गिनती आज सुबह अाठ बजे शुरू कर दी गयी।
By : एजेंसी
Update: 2018-03-03 10:39 GMT
अगरतला/शिलांग/कोहिमा/ । त्रिपुरा,मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनावों के लिए डाले गये मतों की गिनती आज सुबह अाठ बजे शुरू कर दी गयी।
त्रिपुरा में 59 सीटों के लिए 18 फरवरी को वोट डाले गये थे। मेघालय और नागालैंड में भी 59-59 सीटों के लिए 27 फरवरी को मत पड़े थे। सभी नतीजे आज पूर्वाह्न ही मिल जाने की उम्मीद है