कोस्टा के चीन जाने की अटकलें जोरों पर
डगल्स कोस्टा ने कहा है कि उन्हें चीन के फुटबाल क्लबों से कई प्रस्ताव मिल रहे हैं। ऐसी अटकलें भी हैं कि वह अपने मौजूदा क्लब जर्मनी के बायर्न म्यूनिख को अलविदा कह सकते हैं।
रियो डी जनेरियो। ब्राजील के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी डगल्स कोस्टा ने कहा है कि उन्हें चीन के फुटबाल क्लबों से कई प्रस्ताव मिल रहे हैं। ऐसी अटकलें भी हैं कि वह अपने मौजूदा क्लब जर्मनी के बायर्न म्यूनिख को अलविदा कह सकते हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कोस्टा ने इस सत्र में बायर्न के कुल 28 मैचों में से सिर्फ 11 मैच ही खेले हैं जिसमें उन्होंने चार गोल मारे हैं। ब्राजील के यूओएल न्यूज ने कोस्टा के हवाले से लिखा है, "हमें चीन और यूरोप के बड़े क्लबों से कई बड़े प्रस्ताव मिल रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "जब सत्र खत्म हो जाएगा जब हम बैठ कर विचार करेंगे। मैं बायर्न म्यूनिख में रहना पसंद करूंगा और मैं जानता हूं कि यहां मैं बड़ी चीजों के लिए लड़ सकता हूं जैसे कि गोल्डन बाल, जर्मनी लीग, चैम्पियंस लीग और क्लब विश्व कप।"
उन्होंने कहा, "फुटबाल एक व्यवसाय है और अगर कोई और क्लब बड़ा प्रस्ताव देता है तो बायर्न को शायद इसे मानना पड़ेगा।" कोस्टा ने बायर्न के साथ 2015 में पांच साल का करार किया था।