मोदी को रोकने के लिए भ्रष्टाचारी लोग कर रहे हैं गठबंधन : सिद्धार्थनाथ
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि विकास पुरूष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रोकने के लिए भ्रष्टाचारी लोग एक होकर गठबंधन बना रहे हैं;
कानपुर। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि विकास पुरूष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रोकने के लिए भ्रष्टाचारी लोग एक होकर गठबंधन बना रहे हैं और अभी वे अभी तक यह निश्चित नहीं कर पा रहे हैं कि उनका प्रधानमंत्री कौन बनेगा।
श्री सिंह ने यहां विभाग के अधिकारियों से मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा कि जो दल जनता के हितों के बजाय अपने को बचने के लिए गठबंधन कर रहे हैं उनके पास ऐसा कोई नेता नहीं है जो प्रधानमंत्री पद की योग्यता रखता हो । वे सभी लोग प्रधानमंत्री भी बनना चाहते है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अपनी रैली में स्वीकार किया कि उनके गठबंधन में प्रधानमंत्री कौन होगा इसका फैसला नहीं हो पा रहा है। वे केवल श्री मोदी के डर से बेमेल महागठबंधन बना रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि ऐसे में भाजपा की सलाह है कि सप्ताह में सात दिन होते हैं और अलग-अलग दिनों में अलग-अलग नेता प्रधानमंत्री बन जायें। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सोमवार को ममता बनर्जी, मंगलवार को मायावती, बुधवार को अखिलेश सिंह, गुरूवार को चंद्रबाबू नायडू, शुक्रवार को केजरीवाल और शनिवार और रविवार को अवकाश के रहने के चलते राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन जायें।
भाजपा विधायक संगीता सिंह द्वारा मायावती पर की गयी अपमानजनक टिप्पणी पर के सवाल पर श्री सिंह ने कहा कि पार्टी इस बयान से इत्तिफाक नहीं रखती। इस बयान की पाटी निंदा करती है और यह उनका व्यक्तिगत बयान है। अयोध्या में राम मंदिर विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा दिये गये बयान पर उन्होंने कहा कि यह उनका अपना विचार है, फिर भी राम मंदिर हम ही बनाएंगे। लेकिन अगर राहुल गांधी,अखिलेश सिंह, मायावती और ममता बनर्जी ये वादा करें कि राम मंदिर वे बनवाएंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे। क्योकि कांग्रेस के कपिल सिब्बल ही मंदिर निर्माण में रोड़े अटका रहे है।
विपक्ष आरोप लगा रहे हैं कि गठबंधन से प्रधानमंत्री डर गये हैं और इसलिए दूसरे प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ने की रणनीति बना रहे हैं। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकारें चौतरफा विकास कर रही है और हमें किस का बात का डर। डर तो इनको है तभी तो बेमेल गठबंधन कर जनता को गुमराह कर रहे है। प्रधानमंत्री श्री मोदी उत्तर प्रदेश से ही चुनाव लड़ेगें।