खुले में भवन निर्माण सामग्री बेचने वालों पर निगम की सख्ती
राजधानी में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे वायु प्रदुषण पर काबू पाने के लिए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने भवन निर्माण सामग्री विक्रेताओं पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी;
नई दिल्ली। राजधानी में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे वायु प्रदुषण पर काबू पाने के लिए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने भवन निर्माण सामग्री विक्रेताओं पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। इसके तहत निगम ने नजफगढ़ इलाके में खुले स्थानों से मिलीजुली भवन निर्माण सामग्री को हटाने के कार्यक्रम की शुरूआत बुधवार से कर दी है। गौरतलब है कि हवा में उड़ने वाले धूल मिट्टी कणों के चलते लोगों में श्वास रोग बढ़ रहे हैं।
कार्यवाही के दौरान निगम ने मनसा राम पार्क के निकट न सिर्फ खुले में रेत, बदरपुर और रोड़ी जैसी भवन निर्माण सामग्री बेचने वालों के 27 ट्रक और टैम्पू जब्त कर लिए बल्कि 4 ऐसे वाहनों को भी जब्त कर लिया जो खुले स्थान से भवन सामग्री ले जाने के लिए इस्तेमाल किये जा रहे थे।
ये सभी वाहन भवन सामग्री से लदे थे। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के प्रावधानों के मुताबिक खुली जगह से भवन सामग्री को बेचना एक अवैध कार्य है। लिहाजा ऐसे कार्य के खिलाफ चालान और माल जब्त करने का नियम है।