कचरा एकत्रित नहीं करने पर रामकी ग्रुप पर निगम ने ठोका 3 हजार का जुर्माना
नगर निगम के जोन 9 के तहत आने वाले कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड के अवनि विहार कॉलोनी के 140 मकानों से कचरा लेने 3 दिनों से रामकी ग्रुप की गाड़ी नहीं पहुंची, तो वहां के लोगों ने आज इसकी शिकायत नगर निगम में की;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2021-06-27 09:34 GMT
रायपुर। नगर निगम के जोन 9 के तहत आने वाले कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड के अवनि विहार कॉलोनी के 140 मकानों से कचरा लेने 3 दिनों से रामकी ग्रुप की गाड़ी नहीं पहुंची, तो वहां के लोगों ने आज इसकी शिकायत नगर निगम में की।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय ने अवनि विहार कॉलोनी में पहुंचकर प्रत्यक्ष निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली।
इस दौरान शिकायत पूरी तरह से सही पाए जाने पर स्वास्थ्य अधिकारी श्री पाण्डेय ने तत्काल रामकी ग्रुप पर 3 हजार रूपए का जुर्माना किया और रामकी ग्रुप को तत्काल गाड़ी भेजकर अवनि विहार कॉलोनी के सम्बंधित 140 मकानों से कचरा लेने एवं आगे से नियमित रूप से प्रतिदिन गाड़ी भेजकर कचरा लेने के निर्देश दिए।