कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती का असर कायम, सेंसेक्स 955 अंक ऊपर

कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती की घोषणा के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार में आया जबर्दस्त उछाल आज  भी जारी;

Update: 2019-09-23 11:42 GMT

मुंबई। कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती की घोषणा के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार में आया जबर्दस्त उछाल आज  भी जारी है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स सुबह 829.38 अंकों की छलांग लगाकर 38,844.00 पर खुला।

वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 268.5 अंकों की बढ़त के साथ 11,542.70 पर कारोबार की शुरुआत की।

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.47 बजे 955.12 अंकों के उछाल के साथ 38,969.74 पर और निफ्टी 278.25 अंकों की बढ़त के साथ 11,552.45 पर कारोबार करते देखा गया।

Full View

Tags:    

Similar News