कोरोनावायरस : चीन के हुबेई में 69 और मौतें

चीन के हुबेई प्रांत में कोरोनावायरस संक्रमण के 2,447 नए मामलों की पुष्टि हुई;

Update: 2020-02-07 11:53 GMT

वुहान । चीन के हुबेई प्रांत में कोरोनावायरस संक्रमण के 2,447 नए मामलों की पुष्टि हुई है, साथ ही 69 और मौतें हुई हैं। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हुबेई प्रांत के स्वास्थ्य आयोग के हवाले से बताया कि प्रांत की राजधानी वुहान में गुरुवार को संक्रमण के 1,501 नए मामले सामने आए और 64 नई मौतें हुई हैं, वहीं शियाओगान और हुआंगगांग शहरों में क्रमश: 255 और 90 नए मामलों की पुष्टि हुई है।

अधिकारियों ने गुरुवार को प्रांत में 184 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी।

हुबेई में गुरुवार तक कोरोनोवायरस संक्रमण के 22,112 मामलों की पुष्टि हुई, जिसमें 618 की मौत हुई है और 4,002 मामले गंभीर या बेहद गंभीर हैं। प्रांत में 817 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

 

Full View

Tags:    

Similar News