कोरोना की स्थिति देगी बाजार को दिशा

कोरोना का संक्रमण फैलने के बाद से यह लगातार पाँचवाँ सप्ताह है जब घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट रही है।;

Update: 2020-03-22 18:48 GMT

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में बीते सप्ताह 12 फीसदी की बड़ी गिरावट के बाद आने वाले सप्ताह में निवेशकों का रुख इस बात पर निर्भर करेगा कि देश में और वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के संक्रमण की क्या स्थिति रहती है।

कोरोना का संक्रमण फैलने के बाद से यह लगातार पाँचवाँ सप्ताह है जब घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट रही है। इस पाँच सप्ताह में बाजार करीब 28 फीसदी टूट चुका है।

बीते सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 4,187.52 अंक यानी 12.28 फीसदी टूट गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 1,209.75 अंक यानी 12.15 प्रतिशत की गिरावट में सप्ताहांत पर 8,745.45 अंक पर बंद हुआ। बाजार में पहले चार दिन गिरावट रही जबकि शुक्रवार को तकरीबन छह फीसदी की तेजी देखी गयी।

पिछले सप्ताह मझौली और छोटी कंपनियाँ भी दबाव में रही। बीएसई का मिडकैप 11.85 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट के साथ 11,141.38 अंक पर और स्मॉलकैप 14.01 फीसदी टूटकर 10,113.36 अंक पर आ गया।

आने वाले सप्ताह में यदि कोरोना के मामले तेजी बढ़ते हैं तो बाजार पर भी दबाव बढ़ेगा।


आलोच्य सप्ताह के दौरान सेंसेक्स की 30 में से 27 कंपनियों के शेयर गिरावट में रहे। अंतिम कारोबारी दिवस यानी शुक्रवार को 18 फीसदी की बढ़त के दम पर ओएनजीसी 9.94 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी में बंद होने में कामयाब रही। आईटीसी के शेयर 8.20 फीसदी और हिंदुस्तान यूनिलिवर के 0.95 प्रतिशत चढ़े।

बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र में हाहाकार रहा। इंडसइंड बैंक के शेयर एक सप्ताह में 45.28 फीसदी लुढ़क गये। बजाज फाइनेंस में 25.10 प्रतिशत, एक्सिस बैंक में 24.61, आईसीआईसीआई बैंक में 22.74, एचडीएफसी बैंक में 17.62, एचडीएफसी में 15.21, कोटक महिंद्रा बैंक में 14.09 और भारतीय स्टेट बैंक में 13.46 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट देखी गयी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 24.71 प्रतिशत, एलएंडटी के 17.87, एनटीपीसी के 17.55, टाइटन के 16.38, मारुति सुजुकी के 13.07 और टेक महिंद्रा के 12.05 प्रतिशत टूटे।

एचसीएल टेक्नोलॉजीज में 9.58 प्रतिशत, इंफोसिस में 8.91, टाटा स्टील में 8.42, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 7.83, भारती एयरटेल में 6.54, पावरग्रिड में 6.22, नेस्ले इंडिया और अल्ट्राटेक सीमेंट दोनों में 5.52, सनफार्मा में 4.85, बजाज ऑटो में 4.63, हीरो मोटोकॉर्प में 3.76, एशियन पेंट्स में 2.88 और टीसीएस में 0.51 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट रही।

आलोच्य सप्ताह के दौरान सेंसेक्स की 30 में से 27 कंपनियों के शेयर गिरावट में रहे। अंतिम कारोबारी दिवस यानी शुक्रवार को 18 फीसदी की बढ़त के दम पर ओएनजीसी 9.94 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी में बंद होने में कामयाब रही। आईटीसी के शेयर 8.20 फीसदी और हिंदुस्तान यूनिलिवर के 0.95 प्रतिशत चढ़े।
बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र में हाहाकार रहा। इंडसइंड बैंक के शेयर एक सप्ताह में 45.28 फीसदी लुढ़क गये। बजाज फाइनेंस में 25.10 प्रतिशत, एक्सिस बैंक में 24.61, आईसीआईसीआई बैंक में 22.74, एचडीएफसी बैंक में 17.62, एचडीएफसी में 15.21, कोटक महिंद्रा बैंक में 14.09 और भारतीय स्टेट बैंक में 13.46 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट देखी गयी।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 24.71 प्रतिशत, एलएंडटी के 17.87, एनटीपीसी के 17.55, टाइटन के 16.38, मारुति सुजुकी के 13.07 और टेक महिंद्रा के 12.05 प्रतिशत टूटे।
एचसीएल टेक्नोलॉजीज में 9.58 प्रतिशत, इंफोसिस में 8.91, टाटा स्टील में 8.42, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 7.83, भारती एयरटेल में 6.54, पावरग्रिड में 6.22, नेस्ले इंडिया और अल्ट्राटेक सीमेंट दोनों में 5.52, सनफार्मा में 4.85, बजाज ऑटो में 4.63, हीरो मोटोकॉर्प में 3.76, एशियन पेंट्स में 2.88 और टीसीएस में 0.51 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट रही।

Full View

Tags:    

Similar News