कोरोना का असर: संतोष ट्रॉफी का फाइनल राउंड स्थगित

नयी दिल्ली। हीरो संतोष ट्रॉफी 2019-20 के आइजॉल में अप्रैल में होने वाले फाइनल राउंड को कोरोना वायरस के खतरे के चलते स्थगित कर दिया गया है। सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य परामर्श के बाद यह फैसला आया है।;

Update: 2020-03-10 17:46 GMT

नयी दिल्ली। हीरो संतोष ट्रॉफी 2019-20 के आइजॉल में अप्रैल में होने वाले फाइनल राउंड को कोरोना वायरस के खतरे के चलते स्थगित कर दिया गया है।
सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य परामर्श के बाद यह फैसला आया है।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ एआईएफएफ ने चैंपियनशिप के फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई करने वाले सभी राज्य संघों को पत्र भेजकर इस फैसले की जानकारी दे दी है।
एआईएफएफ ने पत्र में कहा, “एआईएफएफ अपने खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है, इसलिए हमने 14 से 27 अप्रैल तक मिजोरम के आइजॉल में होने वाले फाइनल राउंड के मैचों को स्थगित करने का फैसला किया।

हम कोरोना के चलते उत्पन्न हुई स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और हालात देखने के बाद ही नयी तारीखों का फैसला किया जाएगा। नयी तारीखों के बारे में बाद में सूचित किया जाएगा।”

 

Full View

Tags:    

Similar News