देश में 16 जनवरी को शुरू होगा कोरोना टीकाकरण अभियान

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू होगा और सबसे पहले लगभग तीन करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों का टीकाकरण किया जायेगा;

Update: 2021-01-10 08:37 GMT

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू होगा और सबसे पहले लगभग तीन करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों का टीकाकरण किया जायेगा।

सरकार की ओर से यहां शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 की स्थिति और वैक्सीन की तैयारियों की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया है। बयान के मुताबिक विस्तृत समीक्षा के बाद यह तय किया गया है कि आगामी त्योहारों को देखते हुए, लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल, माघ बिहू इत्यादि के बाद 16 जनवरी, 2021 से टीकाकरण शुरू किया जायेगा।

स्वास्थ्य सेवा और अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियाें के बाद 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और 50 वर्ष से कम के उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं। ऐसे लोगों की संख्या लगभग 27 करोड़ है।

सरकार ने कहा, “राष्ट्रीय नियामक ने दो वैक्सीन (कोविशील्ड और कोवैक्सीन) के लिए आपातकालीन उपयोग अनुमति या त्वरित स्वीकृति दी है, जो सुरक्षा और प्रतिरक्षात्मकता की जांच में खरी उतरी हैं।”

Full View

Tags:    

Similar News