कोरोना ने ली 2 और की जान जम्मू कश्मीर में

कोरोना ने जम्मू कश्मीर में दो और लोगों की जान ली है। इसके साथ ही मरने वालों का कुल आंकड़ा 38 हो गया है।

Update: 2020-06-06 15:50 GMT

--सुरेश एस डुग्गर--

जम्मू। कोरोना ने जम्मू कश्मीर में दो और लोगों की जान ली है। इसके साथ ही मरने वालों का कुल आंकड़ा 38 हो गया है। शनिवार को राजकीय मेडिकल कालेज जम्मू में भर्ती एक महिला मरीज समेत शोपियां में एक 70 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। जम्मू कश्मीर में अब तक 38 कोरोना संक्रमित मरीज दम तोड़ चुके हैं। शनिवार को जिस महिला मरीज की मौत हुई वह मीरां साहिब क्षेत्र की रहने वाली थी। उसे 25 मई को पाजिटिव आने के बाद मेडिकल कालेज जम्मू में भर्ती करवाया गया था।

62 वर्षीय इस महिला को सांस संबंधी समस्या थी। शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। महिला का शव मेडिकल कालेज के शवगृह में रखा गया है। शाम को उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसके अलावा शोपियां में भी आज सुबह एक 70 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। यह मरीज गत दिवस सीडी अस्पताल श्रीनगर में इलाज के लिए आया था परंतु आज सुबह उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

जम्मू संभाग में अब तक हुई मौतों में दो उधमपुर, दो जम्मू और एक डोडा जिले से थे। वहीं कश्मीर संभाग में अब तक 32 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इनमें पांच अनंतनाग, 9 श्रीनगर, 4 कुलगाम, एक कुपवाड़ा, 7 बारामुल्ला, 3 शोपियां, एक बांडीपोरा और दो बडगाम के मरीज थे।

एक दिन पहले श्रीनगर के बटमालु क्षेत्र की महिला की भी मौत हुई थी। इस महिला को निमोनिया की शिकायत थी। उसके बाद उसे श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई थी। जम्मू कश्मीर में अभी तक जितनी भी मौते हुई हैं, उनमें से 70 प्रतिशत मरीजों की उम्र 50 साल से अधिक थी और वे अस्पतालों में निमोनिया, सांस संबंधी समस्या और हृदयरोग की शिकायत के साथ भर्ती हुए थे।

Full View

Tags:    

Similar News