'दिल्ली में बढ़ाया जाएगा कोरोना टेस्टिंग का दायरा'

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति पर चर्चा के लिए आज दोपहर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी;

Update: 2020-06-09 19:33 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति पर चर्चा के लिए आज दोपहर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें कोरोना टेस्टिंग का दायरा बढ़ाने समेत अन्य विषयों पर चर्चा हुई। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने जानकारी साझा करते हुए कहा, "कोरोना रोगियों के लिए अस्पतालों में अधिक बेड की व्यवस्था करने, कोरोना टेस्टिंग का दायरा व्यापक बनाने, रोगियों के लिए तुरंत एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने और कोरोना संबंधी जानकारियां सामान्य जनता पहुंचाने जैसे विषयों पर चर्चा हुई।"

बैठक में दिल्ली के स्कूल फिलहाल नहीं खोलने और दिल्ली में अभी मेट्रो न चलाए जाने जैसे मुद्दों पर भी बैठक में मौजूद अधिकांश दलों की आम सहमति रही।

यह सर्वदलीय बैठक उपराज्यपाल के आवास पर हुई। इस बैठक में आप आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी शामिल हुए।

बैठक के बाद दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, "इस बैठक में शामिल अधिकांश लोगों ने माना कि दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के अस्पतालों को सिर्फ दिल्लीवासियों के लिए आरक्षित करने का फैसला गलत है। इसके अलावा दिल्ली में जिन लोगों में लक्षण नहीं है उनका कोरोना टेस्ट न करवाए जाने का आदेश भी अधिकांश लोगों ने गलत ठहराया है।"

वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा, "खट्टर और योगी सरकार स्वास्थ सेवाओं में पूरी तरह से फेल है। गाजि़याबाद और गुड़गाव में केस बढ़ रहे है। इसलिए दिल्ली के हॉस्पिटल सबके लिए खुलवाकर भाजपा ने दिल्ली वालों का जीवन संकट में डाल दिया।"

दिल्ली के उपराज्यपाल ने कहा, "कोरोना पर चर्चा के लिए बुलाई गई यह बैठक सौहार्दपूर्ण और सार्थक माहौल में हुई, इस दौरान विभिन्न लोगों से कई महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए हैं। हम सभी को मिलकर इस महामारी से लड़ना है।"


Full View

Tags:    

Similar News