देश में कोरोना रिकवरी दर 59.43 प्रतिशत

कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम और उपचार में किये जा रहे केंद्र और राज्य सरकारों के प्रयास से कोरोना वायरस संक्रमितों के रोगमुक्त होने (रिकवरी) दर बढ़कर 59.43 प्रतिशत हो गयी

Update: 2020-07-01 17:30 GMT

नयी दिल्ली।  कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम और उपचार में किये जा रहे केंद्र और राज्य सरकारों के प्रयास से कोरोना वायरस संक्रमितों के रोगमुक्त होने (रिकवरी) दर बढ़कर 59.43 प्रतिशत हो गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से बुधवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमण के 2,20,114 सक्रिय मामले हैं और 3,47,978 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह

ठीक हो चुके हैं, जिससे संक्रमण मुक्ति की दर बढ़कर 59.43 प्रतिशत हो गयी है।

पिछले 24 घंटे में 13,157 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हुए हैं। संक्रमण मुक्त मरीजों और सक्रिय मामलों का फासला बढ़कर अब 1,27,864 हो गया है।

कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए जांच सुविधा उपलब्ध कराने वाले लैब की संख्या भी लगातार बढ़ती हुई 1,056 हो गयी है जिससे नमूना जांच की गति भी तेजी हुई है। देश में फिलहाल अब तक 88,26,585 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Full View
 

Tags:    

Similar News