रोमानिया में कोरोना के रिकॉर्ड 1700 से ज्यादा मामले सामने आए
रोमानिया में गुरुवार को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 1713 मामले सामने आए।;
बुचारेस्ट । रोमानिया में गुरुवार को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 1713 मामले सामने आए। यह अब तक का यहां एक दिन में सामने आने वाला सर्वाधिक आंकड़ा है।
इससे पहले गत 27 अगस्त को 1504 मामले सामने आए थे। देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 107011 हो गयी है और रोमानिया मध्य तथा पूर्वी यूरोप का कोरोना से सबसे प्रभावित देशों में है।
सामरिक संचार समूह के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से यहां 49 लोगों की मौत हुई है और मृतकों की संख्या 4285 पहुंच गयी है। फिलहाल देश में कोरोना के 6854 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जिसमें से 471 की हालत गंभीर है।
इस बीच कोरोना से संक्रमित 11164 लोग अपने घर में आईसोलेशन में हैं जबकि 5782 संस्थागत आईसोलेशन में रह रहे हैं। आधिकारिक डाटा के अनुसार पिछले 24 घंटे में 25991 टेस्ट किए गए हैं और अबतक यहां कुल 2136544 टेस्ट किए जा चुके हैं।