कानपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 200 तक
उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 200 तक पहुंच जाने से जिला प्रशासन सकते में है।;
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 200 तक पहुंच जाने से जिला प्रशासन सकते में है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अशोक शुक्ला ने बुधवार को यहां बताया कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार देर रात को एक और में करोना से संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। मरीज को हैलट अस्पताल के कोविड-19 हॉस्पिटल भर्ती कराकर इलाज शुरू कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि कानपुर में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या 200 पहुंच गई है इनमें से 17 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से जा चुके हैं और चार की मृत्यु हो चुकी है। 179 कोरोना संक्रमित मरीजों का कोविड-19 हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा लेकिन यह बेहद चिंता का विषय है अभी भी लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं जिसके चलते लोग संक्रमित हो रहे हैं।