राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 120 पहुंची

राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस पोजिटिव के 27 नए मामले सामने आने से राज्य में इनकी संख्या बढ़कर 120 हो गई है;

Update: 2020-04-02 08:42 GMT

जयपुर। राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस पोजिटिव के 27 नए मामले सामने आने से राज्य में इनकी संख्या बढ़कर 120 हो गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जयपुर के रामगंज क्षेत्र में जांच के बाद आज 13 लोग कोेरोना पोजिटिव पाये गये गये, जबकि जोधपुर में एक, चुरु में सात, अलवर में एक और टोंक में चार कोरोना पोजटिव के नये मामले सामने आये हैं। इससे राजस्थान में कोरोना पोजिटिव के कुल 120 मामले हो गये हैं। इनमें 18 ईरान से लाये गये नागरिक हैं।

सूत्रों ने बताया कि अब तक भीलवाड़ा में 26, झुंझुनू में आठ, जयपुर में 34, पाली में एक, प्रतापगढ़ में दो, सीकर में एक, जोधपुर में आठ, चुरु में सात अलवर में एक और टोंक में चार काेरोना वायरस पोजिटिव मामले हैं।

Full View

Tags:    

Similar News