तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 370,000 हुई
तुर्की में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 2319 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 370,832 हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-30 03:05 GMT
अंकारा। तुर्की में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 2319 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 370,832 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 72 और मरीजों के मरने से मृतकों का आंकड़ा 10,099 पर पहुंच गया। उन्होंने बताया की स्वास्थ्य अधिकारीयों ने पिछले 24 घंटों के दौरान 134,416 लोगों की कोरोना से संक्रमित होने की जांच की जिसे मिलाकर देश में अबतक 13,741,180 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी हैं।
इस दौरान 1581 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 320,762 पर पहुंच गई। तुर्की में पांच प्रतिशत कोरोना मरीज निमोनिया से भी ग्रसित हैं जबकि गंभीर मरीजों की संख्या 1916 हैं।