जर्मनी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 190,000 के पार

जर्मनी में एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 537 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 190,359 तक पहुंच गयी;

Update: 2020-06-22 13:54 GMT

बर्लिन । जर्मनी में एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 537 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 190,359 तक पहुंच गयी।

रोबर्ट कोच संस्थान ने साेमवार को बताया कि यह रविवार के 687 नये मामलों से कम है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 8,885 तक पहुंच गयी है। कोरोना के संक्रमण से 175,000 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं।

जर्मनी का बेवरिया कोविड-19 से अधिक प्रभावित है यहां काेरोना के 48,897 मामले सामने आए है और इसके बाद नॉर्थ रहीने-वेस्टफालिया से 41,218 ओर बाडेन-वुर्टेमबर्ग से 35,272 मामले हैं। जर्मनी की राजधानी बर्लिन में 7,883 कोरोना संक्रमित मामले हैं।

Full View

Tags:    

Similar News