मालडोवा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 552 हुई

मालडोवा गणराज्य के कोरोना वायरस प्रतिक्रिया केन्द्र ने कहा कि देश में 10 नये मामले आने से कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 552 हो गई है

Update: 2020-05-06 08:14 GMT

तिरसपोल  । मालडोवा गणराज्य के कोरोना वायरस प्रतिक्रिया केन्द्र ने कहा कि देश में 10 नये मामले आने से कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 552 हो गई है।

प्रतिक्रिया केन्द्र ने कहा कि कोरोना से मरने वालों की संख्या 24 है और कुल 126 मरीज ठीक हो चुके है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन 11 मार्च को कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर चुका है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में कोविड-19 के 3517000 से अधिक मामले सामने आये है और 243000 से अधिक लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News