कोरोना संक्रमण दर घटी, लेकिन ढिलाई बिल्कुल नहीं होगी : शिवराज

मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर की भयावह तस्वीर के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण (पॉजीटिविटी रेट) की दर घटी है;

Update: 2021-05-15 08:32 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर की भयावह तस्वीर के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण (पॉजीटिविटी रेट) की दर घटी है, लेकिन अब भी ढिलायी नहीं की जा सकती है। उन्होंने संकेत दिए कि काेरोना कफर्यू राज्य में और बढ़ाया जाएगा।

श्री चौहान ने राज्य की जनता के नाम विशेष संबोधन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण दर 24 प्रतिशत तक पहुंच गयी थी, जो अब घटकर 11़ 8 प्रतिशत पर आ गयी है। साप्ताहिक पॉजीटिविटी रेट 14़ 8 प्रतिशत हो गयी है। कोरोना के नए 8087 मामले सामने आए हैं। लेकिन अभी हमको ढिलायी बिल्कुल नहीं बरतना है, वरना पूरे किए गए पर पानी फिर जाएगा।

श्री चौहान ने नगरों और ग्रामीण इलाकों के सभी नागरिकों से अब भी कोरोना कफर्यू का पूरी तरह पालन करने का अनुरोध करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए इसी तरह का सहयोग आगे भी आवश्यक है। हम मध्यप्रदेश को कोरोना मुक्त बनाकर ही राहत की सांस लेंगे। हालाकि उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के साथ सतर्कता से जीने की आदत हम सबको अगले कुछ वर्षों के लिए डालनी होगी।

श्री चौहान ने कहा कि कोरोना को अगर प्रारंभिक स्टेज में पता चल जाता है, तो स्वस्थ होने में मदद मिलती है। इसलिए सभी नागरिक सर्दी, खांसी बुखार और इस तरह के कोई भी लक्षण आने पर तत्काल सामने आएं और चिकित्सक की सलाह लें। सबका इलाज किया जाएगा। इसके अलावा नागरिक मॉस्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही अन्य प्रोटोकॉल का भी पालन करें।

Full View

Tags:    

Similar News