राष्ट्रपति भवन परिसर में मिला कोरोना संक्रमित

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन परिसर में एक कोरोना संक्रमित के पाये जाने की पुष्टि की है।;

Update: 2020-04-21 15:18 GMT

नयी दिल्ली।  दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन परिसर में एक कोरोना संक्रमित के पाये जाने की पुष्टि की है।

श्री जैन ने आज मीडिया को यह जानकारी दी।

उधर सूत्रों ने कहा कि मामला सामने आने पर राष्ट्रपति भवन परिसर में रहने वाले 125 परिवारों को ऐहतियात के तौर स्वयं आइसोलेशन में जाने को कहा गया है। संक्रमित सफाई कर्मचारी बताया गया है।

श्री जैन ने बताया कि दिल्ली में त्वरित जांच किट से कोविड-19 का परीक्षण शुरू कर दिया। पुरानी दिल्ली के नबी करीम में 74 लोगों की इससे जांच की गई जो सभी नकारात्मक आई हैं।

उन्होंने बताया कि दिल्ली में 2081 कोरोना मामले हैं जिनमें 25 आई सी यू और पांच वेंटिलेटर पर हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News