हरियाणा में कोरोना, 25 की मौत, 2388 नये मामले, 1820 हुए ठीक
हरियाणा में कोरोना संक्रमण से आज 25 लोगों की मौत हुई, 2388 नये मामले सामने आये और 1820 मरीज स्वस्थ हुए;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-11 22:45 GMT
चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना संक्रमण से आज 25 लोगों की मौत हुई, 2388 नये मामले सामने आये और 1820 मरीज स्वस्थ हुए।
हरियाणा सरकार की तरफ से जारी बुलेटिन के अनुसार करनाल में चार, सिरसा, अंबाला व गुरुग्राम में तीन-तीन, फरीदाबाद, रोहतक, पंचकुला और यमुनानगर में दो-दो और भिवानी, कुरुक्षेत्र, पलवल, और पानीपत में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। इसके साथ राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 932 हो गई है।
बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक कुल 88332 लोगों को संक्रमित पाया गया है। इनमें से 68525 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 18875 है।