कोरोना प्रभाव : आदेश के उल्लंघन पर श्रीनगर का होटल सील 

जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर शहर में राजबाग स्थित होटल रेजेंटा को आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत जारी आदेश के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद सील कर दिया गया;

Update: 2020-03-22 00:57 GMT

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर शहर में राजबाग स्थित होटल रेजेंटा को आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत जारी आदेश के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद सील कर दिया गया। श्रीनगर जिले में सख्त प्रतिबंध लगाने के आदेश शनिवार को जारी करने के बाद जिलाधिकारी शाहिद चौधरी ने ट्वीट कर कहा, "असहयोग करने पर जेल और जुर्माना लगेगा। इससे कम कुछ भी नहीं होगा।"

श्रीनगर जिला प्रशासन ने जोर देकर कहा है कि जिले में कहीं भी किसी भी प्रकार के सार्वजनिक आंदोलन या गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी। सिर्फ वैध आईडी वाले आवश्यक सेवा विभागों के सरकारी अधिकारियों को आने-जाने की अनुमति दी गई है।

जिलेभर में प्रतिबंधों को सख्ती से लागू करने के लिए संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सीआरपीसी की धारा 144 को लागू कर दिया गया है।

जिलाधिकारी ने आम जनता से प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की है।

Full View

Tags:    

Similar News