जम्मू कश्मीर के 20 जिलों में कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक बढ़ा, शादी में शामिल हो सकेंगे 25 लोग
कोरोना कर्फ्यू को रविवार को पूरे जम्मू और कश्मीर में सात दिन और यानी 17 मई तक बढ़ा दिया;
By : एजेंसी
Update: 2021-05-09 17:20 GMT
श्रीनगर। कोरोना कर्फ्यू को रविवार को पूरे जम्मू और कश्मीर में सात दिन और यानी 17 मई तक बढ़ा दिया है। अधिकारियों ने कहा कि चल रहे कोरोना कर्फ्यू को सोमवार को सुबह 7 बजे समाप्त हो जाएगा। उसे अगले सोमवार तक यानी अगले सप्ताह तक बढ़ा दिया गया है।
अधिकारियों ने कहा, विस्तारित तालाबंदी जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों में प्रभावी रहेगी।
जम्मू-कश्मीर में प्रत्येक गुजरते दिन के साथ नए कोविड मामलों और मौतों की एक खतरनाक संख्या की रिपोर्ट कर रहा है।
कल, केंद्र शासित प्रदेश में 4,788 नए मामले और 60 मौतें दर्ज की गई थी।
एक ही दिन में 60 कोविड से संबंधित मौतों की रिपोटिर्ंग महामारी की शुरूआत के बाद से सबसे अधिक संख्या है।