वेनेजुएला में कोरोना के मामले बढ़कर 298 हुए : मादुरो
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने कहा कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10 नए मामले सामने आए;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-23 10:56 GMT
कराकस । वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने कहा कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10 नए मामले सामने आए हैं जिससे यहां इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 298 पहुंच गयी है।
मादुरो ने बताया कि देश में 10 नए मामले सामने आए हैं और अब इससे संक्रमित लोगों की संख्या 298 पहुंच गयी है। उन्होंने कहा कि 122 मरीज इससे ठीक हुए हैं जबकि 10 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है।
वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के दुनियाभर में अब तक 26 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 182000 लोगों की मौत हुई है।