उज्बेकिस्तान में कोरोना के मामले बढ़कर 2486 हुए
उज्बेकिस्तान में आज कोरोना वायरस के 68 नए मामले आने के साथ ही इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2486 पहुंच गयी है;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-12 09:50 GMT
ताशकंद । उज्बेकिस्तान में आज कोरोना वायरस के 68 नए मामले आने के साथ ही इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2486 पहुंच गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी सूचना दी। मंत्रालय के अनुसार यहां कोरोना से अब तक 10 लोगों की मौत हुई है जबकि 1988 मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज हुआ है।
मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि उज्बेकिस्तान में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2486 हो गयी है। उल्लेखनीय है उज्बेकिस्तान में गत 15 मार्च को कोरोना का पहला मामला सामने आया था।