आंध्र में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 2832 हुए

कोरोना वायरस संक्रमण से गंभीर रूप से प्रभावित आंध्र प्रदेश से चिंता की खबर है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में कमी आने से सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी है

Update: 2021-01-09 06:53 GMT

विजयवाड़ा। कोरोना वायरस संक्रमण से गंभीर रूप से प्रभावित आंध्र प्रदेश से चिंता की खबर है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में कमी आने से सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी है।

पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या कम होने से सक्रिय मामलों की संख्या 10 और बढ़कर शुक्रवार को 2,832 पहुंच गयी।

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 319 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,84,490 तक पहुंच गयी तथा कोरोना से 308 और मरीजों के ठीक होने के बाद इस वायरस संक्रमण से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 8,74,531 हो गयी है। हालांकि इस राज्य में मरीजों के ठीक होने की औसत दर 98.87 फीसदी है जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राज्य में इस दौरान कोरोना संक्रमण से एक और मरीज की मौत हुई जिससे मृतकों की संख्या 7,127 पर पहुंच गयी। राज्य में संक्रमितों की तुलना में रोगमुक्त होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में आंशिक गिरावट दर्ज की गयी।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामले में पूरे देश में महाराष्ट्र और कर्नाटक के बाद आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर है।

Full View

Tags:    

Similar News