सहकारिता मंत्री ने गाड़ामोर में लगाई चौपाल
ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत सहकारिता, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री दयालदास बघेल ने नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम गाड़ामोर में चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को जाना;
बेमेतरा। ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत सहकारिता, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री दयालदास बघेल ने नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम गाड़ामोर में चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को जाना। वहीें समस्या के त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बघेल ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 10 महिला हितग्राहियों को गैस कनेक्शन वितरित किए और मौके पर गर्भवती माताओं की गोद भराई की रस्म एवं छोटे बच्चों का अन्न प्रासन्न संस्कार किया गया।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री बघेल ने कहा कि आज ग्राम पंचायतों में आयुष्मान भारत अभियान मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आयुष्मान भारत कार्यक्रम की शुरूआत की गई है इसके अंतर्गत 5 लाख रूपए तक के सालाना ईलाज आम नागरिक करा सकेंगे। क्षेत्र में सिंचाई सुविधा की विस्तार के लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
चौपाल में अधिकारियों ने बताया कि झाल-झालम नहर का विस्तारीकरण कार्य, गांगपुर माइनर नहर रिमॉडलिंग एवं लाईनिंग, छुईया नाला बाढ़ नियंत्रण कार्य बजट में शामिल कर लिया गया है। हॉफ नदी बायीं तट नहर एल.बी.सी. की रिमॉडलिंग एवं लाईनिंग कार्य बजट में शामिल करने हेतु प्रयास किया जा रहा है। प्रतापपुर से नांदल तक यह नहर प्रस्तावित है।
इसी तरह नवागढ़ क्षेत्र में पांच एनीकट का निर्माण किया जायेगा। जिसमें सोनपुरी एनीकट, नांदल-खैरी, भदराली, भंवरदा एवं खाम्ही-सरगंवा एनीकट स्वीकृति का प्रस्ताव भेजा गया है। सहकारिता मंत्री ने ग्रामीणों से आव्हान किया कि वे सरकार द्वारा संचालित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेकर इसका लाभ अवश्य उठाएं।