लुंकड़ परिवार द्वारा राहगीरों को ठंडा मट्ठा वितरण
आल इज वेल ग्रुप और राजेन्द्र लुंकड़ परिवार की ओर से रेस्ट हाउस के सामने ठंडा मठा का वितरण किया गया......;
By : एजेंसी
Update: 2017-05-26 15:51 GMT
धमतरी। आल इज वेल ग्रुप और राजेन्द्र लुंकड़ परिवार की ओर से रेस्ट हाउस के सामने ठंडा मठा का वितरण किया गया। हजारों राहगीर ने इसका लुत्फ उठाया।
मुख्य रूप से यहां राजेन्द्र लुंकड़, रोहित लुंकड़, रजत लुंकड़, सरिता दोशी, गौरव लोहाना, अभिषेक गोयल सहित टीम का योगदान रहा।